Monday, 27 January 2020

What is The Full Form of OK in Hindi - ओके का फुल फॉर्म हिंदी में

इंग्लिश में हेलो(Hello) के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला शब्द OK है. लेकिन क्या आपको पता OK का फुल फॉर्म क्या है? कुछ लोगो को लगता होगा कि OK का फुल फॉर्म भी होता है ! तो जिहा दोस्तो ओके का फुल फॉर्म भी है.

Full form of ok
Full Form of OK


कुछ लोगो का मानना है कि Ok शब्द Okey का Short form है, लेकिन ऐसा नही है. बल्कि OK शब्द का भी एक पूरा नाम है जिसे हिंदी में सब सही है कहते है.


What is the Full Form of OK ?


Ok शब्द का फुल फॉर्म होता है All Correct. जिसे हिंदी में सब सही है ऐसा बोलते है. लेकिन इसे Oll Correct लिखा जाता है.

OK Full Form – OLL Correct

मुजे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी. अगर आपको Full Form of OK वाली पोस्ट अच्छी लगी तो इसे आगे जरूर शेयर करे.

Wednesday, 25 December 2019

What is The Full Form of GDP in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आपने GDP के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि जीडीपी क्या है (What is GDP) और इसका फुल नाम (Full Form of GDP) क्या है। अगर आपको नही पता तो आज हम इस पोस्ट में GDP के बारे जानकरी देने वाले है जिसे आप जरूर पढ़ें।

What is the full form of gdp
What is The Full Form of GDP


What is GDP in Hindi


GDP किसी भी देश की आर्थिक तरक्की मापने का सबसे जरूरी पैमान है. भारत मे GDP की गणना हर तीसरे महीने होती हैं. GDP किसी खास अवधि के दौरान चीजो और सेवाओं के उत्पादन की कुल किमत है. इससे कोई फर्क नही पड़ता कि वो वस्तुए या सेवाएं नागरिको द्वारा बनाई गई है या फिर सरकार द्वारा या फिर किसी विदेशी द्वारा. लेकिन इसमे ध्यान देने वाली बात यह है की यह उत्पादन और सेवाएं देश के भीतर ही होनी चाहिए. GDP को सबसे पहले अमेरिका के एक अर्थशास्त्री सायमन ने 1934-44 के दौरान इस्तेमाल किया था.



Full Form of GDP in Hindi


GDP का Full Form Gross Domestic Product है. GDP में सभी निजी और सार्वजनिक खपत, सरकारी खर्चे, कंस्ट्रक्शन में होने वाले खर्चे यानी कि जो चीजे निर्यात की जाती है उसे जोड़ा जाता है और जिसको आयात करते है उन्हें घटाया जाता है.

How to Calculate The GDP 


GDP = C + I + G + (X - M)

C - Private Consumption
I - Gross Investment
G - Government Investment
X - Exports
M - Imports

दोस्तो मुजे आशा है की आपको GDP के बारे जानकारी मिल गयी होगी कि GDP क्या है ? What is Full Form of GDP ? जैसे सवालो के जवाब मिल गए होंगे.

Wednesday, 6 November 2019

Whatsapp par Fingerprint Lock Enable Kaise Kare

Whatsapp par Fingerprint Lock Enable Kaise Kare
Whatsapp par Fingerprint Lock Enable Kaise Kare


दोस्तो व्हाट्सएप ने नया Whatsapp Fingerprint Feature Update किया है। जिसमे आप अपने Whatsapp को Fingerprint Lock से सुरक्षित रख सकते हो। अब आपको किसी Third Party App की जरूरत नही पड़ेगी। अब आपको Fingerprint Feature Whatsapp में ही मिलेगा। तो चलिए अब हम जानते है कि Whatsapp par fingerprint lock enable kaise kare.

How to Enable Fingerprint Lock in Whatsapp ?


Step 1 :- सबसे पहले तो आपको PlayStore में जाके Whatsapp को अपडेट करना है।

Step 2 :- अब आपको whatsapp के setting में जाना है।



Step 3 :- फिर आपको Account वाले option पर क्लिक करना है।


Step 4 :- अब आपको उसमे Privacy वाले option में जाना है।


Step 5 :- Privacy में जाके आपको Fingerprint Lock पर जाना है।


Step 6:- अब आपको Unlock with Fingerprint वाले option को Enable करना है।


Step 7 :- फिर आपजो उसमे time select करना है कि आप Whatsapp close करने के कितने वक़्त बाद लॉक हो जाये।


तो बस दोस्तो अब आपके Whatsapp par Fingerprint Lock Enable हो गया है।

आशा है कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर अपको कोई प्रोब्लम है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और इसे आगे शेयर करना ना भूले। तो ऐसे ही शानदार पोस्ट 

Saturday, 3 August 2019

Whatsapp Par Location Kaise Send Kare in Hindi

आज आपको Whatsapp par Location Kaise Send Kare ? How to Send Location in Whatsapp in Hindi ? How to Share Location in Hindi ? के बारे में जानकारी मिलेगी।

Whatsapp par location kaise send kare
Whatsapp par Location Kaise Send kare


Whatsapp एक बोहोत बड़ी social media app है, जिस पर हर रोज लाखो नए यूज़र्स आते रहते है।  आज हर किसी के पास smartphone है, और जिसके पास smartphone है वो Whatsapp का इस्तेमाल तो करता ही होगा।  Whatsapp में बोहोत सारे features है जो शायद आपको पता नही होते। तो आज आपको यहाँ पर whatsapp me apni location kaise send kare या apni location kaise bheje उसके बारे में बताने वाला हु।  अगर whatsapp के पुराने users है तो आपको इसके बारे में पता ही होगा। लेकिन अगर आप नए यूजर है तो आपके लिए ये जानकारी बोहोत ही फायदेमंद है।



Whatsapp Par Location Kaise Send Kare ?


Step 1 :-  सबसे पहले आप mobile में GPS चालू कर दे। फिर आपको जिसको Location Send करना है उसका Whatsapp Chat ओपन करे।


Step 2 :- अब आपको नीचे attach का ऑप्शन दिख रहा है उस पर क्लिक करे। जहाँ पर आपको Google Map Location का ऑप्शन दिखाई देंगा।


Step 3 :- जैसे ही आप Location वाले ऑप्शन पर क्लिक करेगे तो आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला होगा Live Location और दूसरा Current Loction


Step 4 :- सबसे पहले, Current Location में आप अभी जिस स्थान पर है उसका current location शेयर कर सकते है। जिससे सामने वाले को आपके स्थान का पता चल जायेगा।




Step 5 :- और Live Location में आप अपनी चालू स्थान को शेयर कर सकते है। जिसमे आप अभी किस जगह पर है उसका live location सामने वाले को दिखता है। जिसमे सामने वाले को आप कहा घूम रहे है और किस रास्ते पर है वो live दिखेगा।



इसमे आपको नीचे Time भी दिया जायेगा, जिसमे आप कितने समय तक सामने वाले को live location दिखाना चाहते वो सेट कर सकते है।

फिर आपको निचे Add Comment का option मिलता है, जिसमे आप live location में बात कर सकते हो।

आप उसे stop sharing पे क्लिक करके बबंद भी कर सकते है।


अगर आप किसी नई जगह पर गए हो, तो आप आप अपने Friends या Relatives को अपनी Live Location Send करके उनको अपना स्थान बता सकते हो। जिससे उनको आपको ढूंढने में सचोट location मिलेगी। Whatsapp का ये Feature कई लोगो के लिए फायदेमंद रहा है। जिसका लाभ आप कभी भी उठा सकते है।

मुजे उम्मीद है की आपको How to Share Location on Whatsapp in Hindi ? या Whatsapp par location kaise send kare ? उसके बारे में आपको detail में जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और रिलेटिव्स को जरूर शेयर करे, ताकि मुश्किल समय में उनको यह उपयोगी हो। ऐसे ही पोस्ट के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट DigiHelpGuru से।

Tuesday, 23 July 2019

Top 10 Best DSLR Cameras in India for Beginners (2019) in Hindi

अगर आपको Photography में इंटरेस्ट है और आप इसके लिए कोई बढ़िया DSLR Camera तलाश कर रहे है, तो आप एक दम सही जगह पर आये है. आपको इस पोस्ट में Best DSLR Cameras in India for Beginners के बारे में बताया जायेगा. अगर आप DSLR Camera को पहली बार खरीद रहे है और आप इसमें नए है तो आपके लिए Best Selling DSLR Cameras की लिस्ट है, जिसके बारे में आप पढके आपके Budget के हिसाब से कोनसा कैमरा लेना चाहिए वो तय कर सकते हो.

Best DSLR Cameras in India for Beginners
Best DSLR Camera in India for Beginners


दोस्तों अगर आपको Best Entry Level DSLR खरीदना है तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते है. लेकिन मै आपको ऑनलाइन खरीदने की सलाह दूंगा. ऑनलाइन अलग-अलग websites पर इनके भाव में थोडा बोहोत फर्क पड़ता है, और इसके अलावा आपको बोहोत सी websites डिस्काउंट भी देती है.



Top 10 Best DSLR Cameras in India for Beginners 2019


1. Canon EOS 750D With EF-S 18-55mm IS STM Lens


Canon EOS 750D
Canon EOS 750D

Canon EOS 750D Review


जिसका budget INR. 50,000 तक का है, उनके लिए Canon EOS 750D बोहोत ही बढ़िया DSLR Camera है. इस कैमरे की सबसे अच्छी बात इसका 19-point on-sensor autofocus system है जो इसकी live view focusing को अपनी श्रेणी में खड़ा करता है. EOS 750D में बेहतर एक्सपोज़र मीटरिंग सिस्टम, WIFI, NFC और एक फ्लिप-आउट टच-सेंसिटिव स्क्रीन है।

Canon EOS 750D Specifications

  • Display :- 3-inch touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Canon EF-S
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Canon EOS 750D Price in India

Rs. 55,000/-  




2. Nikon D3400 (18-55mm & 70-300mm)


Nikon D3400
Nikon D3400

Nikon D3400 Review


अगर आप Nikon में ILC Shooter में कदम रखना चाहते है, तो आपके लिए बढ़िया कैमरा है. Nikon D3400 का आउटपुट ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन इसका ISO Performance अच्छा काम करता है जो आपको कम रौशनी में भी सुविधाजनक साबित होगा. यह EXPEED 4 Image Processor के साथ आता है. और इसमें WiFi और Bluetooth कनेक्टिविटी भी मौजूद है.


Nikon D3400 Specifications

  • Display :- 3 inch
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Nikon F-Mount
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Nikon D3400 Price in India

Rs. 34,999/-

3. Nikon D5600 (AF-P 18-55mm + 70-300mm VR Lens)


Nikon D5600
Nikon D5600

Nikon D5600 Review


Beginners के लिए और जिसका budget 50 हजार तक का है  उनके लिए  Nikon D5600 एक बढ़िया DSLR Camera है. आप इसके 1.5x crop sensor के साथ बेहतरीन तस्वीरे खीच सकते हो. आपको इसमें Time Exposures और Advance ISO Customizability जैसी सुविधाए भी मिलती है. इसके अलावा WiFi, Bluetooth और NFC Support जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए तो मिलती है.


Nikon D5600 Specifications

  • Display :- 3.2 inch articulating touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Nikon DX
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Nikon D5600 Price in India

Rs. 50,700/-


4. Canon EOS 200D (EF-S 18-55 IS STM Lens)


Canon EOS 200D
Canon EOS 200D

Canon EOS 200D Review


Canon में यह एक Budget-Friendly और हल्का Compact DSLR Camera है. इसमें flip-out display, WiFi, Bluetooth और NFC wireless communication जैसी सुविधाय उपलब्ध है. यह अभी भी फोटोग्राफी के मामले में कम auto-focus है. फिर भी ये आपको detail में एक अच्छी  तस्वीर  प्रदान करता है. इसके अलावा Canon की Dual Pixel sensor Technology आपको अच्छी Video Record की सुविधा देता है.


Canon EOS 200D Specifications

  • Display :- 3 inch vari-angle touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Canon EF Mount
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Canon EOS 200D Price in India

Rs. 56,217/-


5. Nikon D5300 With AF-P 18-55mm VR Lens


Nikon D5300
Nikon D5300

Nikon D5300 Review


हलाकि Nikon D5300 एक दम नया नहीं है, लेकिन इस budget में एक बेहतरीन DSLR Camera है. कैमरा में 24.2 megapixels sensor और EXPEED 4 image processor है. यह 39 auto-focus पॉइंट्स के साथ बोहोत ही जल्द focus होता है. आप इसे एक बार चार्ज करके 600 शॉट्स कैप्चर कर सकता है.


Nikon D5300 Specifications

  • Display :- 3 inch articulating
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Nikon DX
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Nikon D5300 Price in India

Rs. 32,999/-




6. Canon EOS 1500D (EF-S 18-55 IS II + 55-250 IS II)


Canon EOS 1500D
Canon EOS 1500D

Canon EOS 1500D Review


Canon EOS 1500D कैमरा DIGIC 4+ Processor, Wi-Fi, 30 fps तक के Full HD 1080p Video और साधारण फोटोग्राफी के लिए 3fps, 9-point autofocusing और Canon के Scene Intelligent Auto Mode पर निरंतर शूटिंग के साथ आता है.


Canon EOS Specifications

  • Display :- 3 inch vari-angle touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Canon EF Mount
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Canon EOS Price in India

Rs. 33,175/-


7. Nikon D3300 (AF-P 18-55mm + AF-P 70-300mm VR)


Nikon D3300
Nikon D33000

Nikon D3300 Review


यह Exeed 4 image processor, 1080/60p वीडियो रेकॉर्डिंग, 12800 तक का ISO रेंज, और बोहोत ही हल्की बॉडी में आता है. इस कैमरे में row files को tone curve adjustment को एडिट कर सकते है. इसको एक बार चार्ज करके आप 700 शॉट्स ले सकते है.

Nikon D3300 Specifications

  • Display :- 3 inch vari-angle touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Nikon F-Mount
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Nikon D3300 Price in India

Rs. 37,990/-


8. Nikon D3200 (AF-S 18-105mm VR Kit Lens)


Nikon D3200
Nikon D3200

Nikon D3200 Review


यह Expeed 3, Excellent guide mode, 24.2MP pixel count और 1080p video resolution पेश करता है. ये पुराना है, लेकिन इसकी photo और video की quality काफी अच्छी है.

Nikon D3200 Specifications

  • Display :- 3 inch vari-angle touchscreen
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Nikon F
  • Continuous shooting speed :- 5fps

Nikon D3200 Price in India

Rs. 24,990/-


9. Sony Alpha A68K (Black) 18-55 mm Lens (ILCA-68K)


Sony Alpha A68K
Sony Alpha A68k

Sony Alpha A68K Review


इस लिस्ट में Sony का Alpha A68K भी शामिल है. यह अवसोमे click देता है, Color Toning पर बेहतर नियंत्रण रखता है, और 79 ऑटोफोकसिंग पॉइंट के साथ चरण का पता लगाने की सुविधा देता है। यह अच्छी बैटरी लाइफ भी प्रदान करता है। कैमरा हल्का और उपयोगकर्ता के अनुकूल है और सभी beginners लोगों के लिए बढ़िया है.


Sony Alpha A68K Specifications

  • Display :- 2.7 type, TFT LCD
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Sony A
  • Continuous shooting speed :- 8fps

Sony Alpha A68K Price in India

Rs. 51,000/-


10. Canon EOS 800D (EF-S 18-55 IS STM)


Canon EOS 800D
Canon EOS 800D

Canon EOS 800D Review


Canon EOS 800D कैमरा EOS 750D का अपग्रेड मॉडल है. इसमे Canon की Dual Pixel AF टेक्नोलॉजी औऱ पावरफुल Digic 7 Processor के साथ आता है. इसकी Dual Pixel AF टेक्नोलॉजी focus lock और phase detection को speed up करता है. इस कैमरे की in-setting आपके lense correction को पूरा करने में मदद करती है.


Canon EOS 800D Specifications

  • Display :- 3 inch articulating
  • Megapixels :- 24.2
  • Sensor :- APS-C CMOS
  • Lens Moutn :- Canon EF/EF-S
  • Continuous shooting speed :- 6fps

Canon EOS 800D Price in India

Rs. 51,999/-



मुजे उम्मदी है की आपको ऊपर दिए गए best dslr camera for beginners की लिस्ट अच्छी लगी होगी. ये सारे best dslr camera under 50000 की लिस्ट में भी आते है.