Monday 23 July 2018

How to Add Custom Domain to Blogger Godaddy in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज में आपको बताने वाला हु Blogger में Blogspot.com को हटाके .com कैसे लगाए ? Blogger me Domain Name Kaise Add Kare ? Godaddy Domain को Blog में कैसे ऐड करे ?




दोस्तो अगर आप एक Blogger है तो आपको पता होंगा domain name क्या है. अगर आप Blogger पे Blogging कर है और उसमें blogspot.com subdomain है तब तक आपकी website का इम्प्रैशन नही पड़ेंगा. इसके लिए आपको किसी भी Domain Company से Domain खरीद के अपने Blog पर set करना होंगा. Domain खरीदने के बाद उसे Blog पे Set कैसे करे उसके बारे में Step by Step बताने वाला हु.

ये भी पढ़े :-




How to Add Custome Domain to Blogger Godaddy 


सबसे पहले तो आपको किसी भी Domain Company से Domain name खरीदना है. आप Godaddy, BigRock Etc. से Domain खरीद सकते है. में यहाँ आपको Godaddy से Blog पर Domain Set करने के बारे में बताने वाला हु. मेने Domain Mobile Phone से Set किया है इसी लिए उसी के Screen Shots use किये है.

Step 1 :- सबसे पहले आप Blogger.com के Dashaboard में जाये और फिर Setting >> Basic में जाये. फिर आपको Set Third party URL पर क्लिक करे. अब बॉक्स में आपने जो domain खरीदा है वो लिखे, और फिर save पे क्लिक करे. आप नीचे फ़ोटो में देख सकते है.
Note :- आपको www के साथ domain name लिखना है.


आपको उसमे दो error दिखाई देंगे. ऊपर फ़ोटो में दिखाई देंगे. उन error को वैसे ही रखके दूसरे tab में Godaddy के होमपेज पे जाए.

Step 2 :- अब आपको Godaddy में Login करके My Account में जाके My Product में जाये. फिर आपको उसमे Domain वाले Option में आपका Domain name दिखाई देंगे उसपे क्लिक करे.


Step 3 :- अब आपको Manage DNS या फिर सिर्फ DNS वाले option पे जाना है.


Step 4 :-  उसके बाद आपको Records पे क्लिक करना है.


Step 5 :- अब आपको कूच Records दिखाई देंगे उसमे आपको www, @ वाले record को edit करना है.


इसमे आपको  Points to में @ को निकाल के ghs.google.com लिखना है. फिर Save कर देना है.


Step 6 :- फिर आपको नया Record Add करना है.


उसमे आपको नाम CNAME select करे. अब आप Blogger वाले tab में जाके जो error बता रहे थे उसमेंसे दूसरे लाइन वाले Error का जो पहला छोटा नाम है उसे Copy करके Host में डाले. फिर उसके आगे जो बड़ा वाला नाम है उसे Points to में Copy करके Paste करके TTL में 1 hour Select करके फिर Save करदे.


Step 7 :- अब आपको Blogger के Tab में जाके Save करना है आपका Domain name Save हो जायेगा.

Step 8 :- Save करने के बाद कूच इस तरह से दिखेंगा.

अब आपको Edit वाले Option पे क्लिक करके नीचे  Redirect वाले option को Select करके Save कर देना है. इससे आपकी Website का URL www के साथ भी और Without www भी खुलेंगे.



तो दोस्तो अब आपका Domain name आपके Blog में Set हो चुका है. आप चेक करके देख सकते है. अब आपके Blog का Impression ज्यादा पड़ेंगा.

ये भी पढ़े :- 


मुजे आशा है कि आपको मेरी ये Blogger Blog में Domain Name कैसे Set करे ? वाली पोस्ट अच्छी लगी होंगी. अगर आपको कोई Problem है तो नीचे Comment में लिखे. और इसे आगे Share जरूर करिये.

0 Please Share a Your Opinion.: