Sunday 8 July 2018

How to make Multiple Youtube Channels with One Email (Only 5 Step)

नमस्कार दोस्तो, आज में आपको बताऊंगा की 1 Gmail id से Multiple Youtube Channels कैसे बनाये? How to Create Multiple Youtube Channels with One Gmail Account ?




दोस्तो Youtube Channel बनाना तो बोहोत ही Simple है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें ये नही पता कि 1 Gmail id से Multiple Youtube channel कैसे बनाते है. उनको लगता है कि दूसरी Youtube Channel बनानी है तो दूसरा Gmail Account बनाना पड़ेंगा हमारी Gmail id कैसे बनाये वाली पोस्ट पढिये लेकिन ऐसा करने की जरूरत नही है, आप एक ही Gmail id से बोहोत सारि Youtube channel Create कर सकते है. तो चलिए आपको में इसके बारे में Step by Step बताता हूं.

How to Create Multiple Youtube Channel With One Gmail ?


Step 1:- सबसे पहले तो आपको Chrome Browser में जाके Youtube.com पे जाना है और अपनी Gmail Id से Sign in करना है. अगर आप smartphone use करते है तो ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पे क्लिक करके Request Desktop Site पे क्लिक करे


Step 2:- फिर आपको साइड में account वाले option पे क्लिक करके Setting पे जाना है.


Step 3:- अब आपको See all my channel or Create new Channel पे क्लिक करना है.


Step 4:- अब आपको Create a New Channel पे क्लिक करना है.




Step 5:- अब आपको अपने Channel का नाम लिखके Create कर देना है. तो बस दोस्तो अब आपकी Channel बनके तैयार है.



ये भी जरूर पढ़ें :-

Mobile Phone से Gmail Id कैसे बनाये (Simple 6 Steps)


1 Gmail Id से Multiple Youtube Channel बनाने से क्या फायदा है ?


दोस्तो अगर आप एक ही Gmail id से Multiple Youtube channel अलग अलग Topic (Ex. Funny, Tech, Songs, etc.) पर बनाएंगे तो आप सभी Channel को एक ही Adsense Account से जोड़के जल्द पैसा बना सकते है.


आपको पता होगा कि Google Adsense का Minimum Payout 100$ है. लेकिन आप अलग अलग Channel के Monthly Income को एक ही Adsense account से जोड़ेंगे तो जल्द पैसा कमा सकते है.

For Example :- अगर आपके पास 3 Channel है अलग अलग टॉपिक पे 

Channel Name :-  Monthly Income

Funny Video :-        30$
Tech Tips      :-        40$
Love Song     :-        30$
Total               :-       100$

तो आप इस तरीके से आसानी से Monthly 100$ या उससे भी ज्यादा कमा सकते है.

तो दोस्तो मुजे आशा है कि आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी. और जो New Youtubers है उनको ये काफी useful होंगी. इसे आगे शेयर जरूर करे और अगर आपको कोई problem है तो नीचे comment में लिख सकते है.

0 Please Share a Your Opinion.: