Friday 6 July 2018

Android Phone से Blogger Template का HTML Code Edit कैसे करे

नमस्कार दोस्तो, आज में आपको बताऊंगा Android Phone से Blogger Template का HTML Code कैसे Edit करे ? How to Edit Template HTML Code On Android Phone in Hindi ? How To Customize Blogger Template  on Android Phone ?




दोस्तो अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो आप एक Blogger होंगे. और Blogger के लिए सबसे बड़ी बात होती है Blog/Website का Design. लेकिन ऐसे बोहोत सारे Blogger है जो अभी भी Mobile से Blogging करते है. और उनके लिए परेशानी की बात यह है कि Website का Template Design कैसे करे ? क्योंकि आप Mobile Phone के Browser से HTMl code को अच्छी तरह Edit नही कर सकते. तो अगर आपको Template को Cutomize करना है तो आपके पास Computer होना चाहिए ! लेकिन अभी कोई बात नही. आज कल तो आप जो भी काम अपने Computer से करना चाहते है वो सब अब तो Android Phone से भी कर सकते है. तो चलिए आपको में इसके बारे में Step by Step बताता हूं.

How to Customize Blogger Template HTML Code on Android Phone ?



Step 1 :- सबसे पहले तो आप Play Store में जाके Web Master Lite Application Download कर ले.

Step 2 :- अब आप जोभी Blog का Template Edit करना चाहते है उस Blog के Dashaboard >> Template >> Backup/Restore >> Download Theme पे क्लिक करे. फिर वो Template की xml file आपके Storage में Save हो जाएंगी.


Step 3 :- अब आपको Web Master Lite App को Open करना है. फिर फ़ोटो में जो आइकॉन वहाँ क्लिक करना है . फिर आपने जो xml file download की थी उसको open करना है.


Step 4 :- अब आप इसे जैसे चाहे उसे Edit करके Save कर देना है.


Step 5 :- अब Save करने के बाद आपको वापस अपने blog के Dashaboard में आना है. फिर वही Template >> Backup/Restore पे जाने के बाद आपको Choose file पे क्लिक करके जो xml file edit करके सेव की थी उसे Upload करना है.


ये भी जरूर पढ़ें :- 

Android Phone से Blogger Template का HTML Code Edit कैसे करे

तो बस अपलोड हो जाने के बाद आपने जो edit किया होगा वो हो जायेगा. अगर आप इसे फिरसे edit करना चाहते है तो फिरसे इस xml file को download करके इसी तरीके से edit कर सकते है.

मुजे आशा है कि जो नए blogger उनके लिए ये Post बोहोत ही Useful रहेंगी. अब आप आसानी से अपने Android Phone से HTML code को Edit कर सकते है. अगर आपको Post अच्छी लगी तो इसे Share जरूर करे , ताकि जो नए Blogger है उन्हें ये जानकारी मीले. और ऐसी बढ़िया पोस्ट के लिए हमारे blog से जुड़े रहे.

9 comments:

  1. NICE ARTICLE BRO all the best for blogging journey https://www.sachhai.com/2018/07/cricketer-sreesanth-news-in-hindi.html

    ReplyDelete
  2. Nice Share sir please check my website and review please I'm noobz in blogging GyaniHub.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका ब्लॉग बोहोत ही बढ़िया है ।

      Delete
  3. Theme ka naam kya hai sir.. Mast theme hai. https://itrickguru.com iske liye theme chahiye mere ko.

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेरे blog के template का नाम Seo Hub है। जिसे Google में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

      Delete
  4. Aapne bahut accha or unique information share kiya hai.. Keep it up bhai

    ReplyDelete
    Replies
    1. बोहोत बोहोत धन्यवाद आपका ।

      Delete