Tuesday 2 May 2017

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए - इंटरनेट से पैसा कमाने के 14 बेस्ट तरीके (2019)

Hello Friends, कैसे है आप ? आज में आपको बताऊंगा Online Paise Kaise Kamaye - 14 Best Tarike Online Paise Kamane Kamane ke. India mein Online Paise Kaise Kamaye. में आपको Best Ways to Earn Money Online without Investment बताऊंगा जो आपको Online Income में बोहोत मदद करेगे. 

 आज के ज़माने में पैसा कमाना एक बड़ी बात हो गयी है. जब कोई अपनी पढाई पूरी कर लेता है तो सबसे पहले वो नौकरी ढूँढना सुरु कर देता है. क्युकी आज के इस ज़मानेमें आप के पास knowledge कितनी भी क्यों न हो लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो वो knowledge किसी काम की नहीं. और बढती इस प्रॉब्लम से सरकारी नोकरी मिलना बोहोत ही मुश्किल हो गया है. इसी लिए कुछ लोग अपना खुद का business सुरु करना चाहते है. और आज के इस digital युग में आप Online Paisa कमा सकते है. तो जो लोग Online Business करना चाहते है उनके लिए ये पोस्ट बोहोत ही जरुरी है.

Best Ways to Earn Money Online Without Investment in Hindi
Earn Money Online Without Investment


बोहोत सारे लोग आज Online पैसे कमाके खुद का Business कर रहे है. इस समय Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में लोग ज्यादा पुछते है. कई सारे लोग तो मानते है की ये सब बकवास है लेकिन में उनको बता देना चाहता हु की, अगर उनको लगता है की ये सब बकवास है तो आप इस सदी में नहीं जी रहे है. क्युकी इस सदी में बोहोत सारे लोगो ने Online पैसे कमाके अपना कैरियर बना लिया है. वो सब आज Internet से लाखो रुपे कमा रहे है. अब जिनके दिमाग में Paise Kamane ke Tarike Bataye सवाल है उनको यहाँ पर पूरी जानकारी मिलने वाली है. पैसे कमाने के तो बोहोत सारे तरीके है लेकिन आज में यहाँ Best Ways to Make Money Online लेके आया हु.

ये भी पढ़े :-


Online Paise Kaise Kamaye - 14 Best Tarike Internet se Paise Kamane Ke


1. Make a Blog and Earn Money Free

make a blog and earn money free


Online पैसे कमाने का सबसे best तरीका Blogging है.  Make Blog and Earn Money अगर आपको कोई चीज में Interest हो और आप उसके बारे में अच्छी जानकारी रखते है तो उस topic को लेके आप Blog बना सकते है और लोगो को अपनी जानकारी share करके पैसे कमा सकते है. जब आपने blog या website बना लिया और जब आपकी website पे traffic अच्छा आने लगेंगा तब आप इससे पैसे कमा सकते है.
आप किसी भी Company या Product का advertisement करके पैसे कमा सकते है. या फिर Adsense के Ads लगा के भी पैसे कमा सकते है.

Blogger पर Free Website कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए (Simple 5 Step)

2. Make Money from YouTube

make money from youtube


Online Paise Kaise Kamaye Youtube से. अगर आप के पास बोहोत सारे video है तो आप अपने खुद के video बना करके Youtube पे upload करके online income कर सकते है. लेकिन हा आपका video copyright न होना चाहिए. आपको करना सिर्फ ये है की Youtube पे account बनाके आपके video को उसमे Upload करना है. और फिर आपको Adsense में account खोलना है. जब आप video upload कर लेंगे फिर आपको उसे शेयर करके video के views बढाने है. और जब views बढ़ेंगे तब आप Adsense के ads अपने video पे लगा के पैसे कमा सकते है.

आज लोग पढने से ज्यादा विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है. इसी लिए आप किसी भी मजेदार टॉपिक पर विडियो बनाये. अगर आपका एक भी Video Viral हो गया तो वहा से आपका Turning Point आ जाता है. इसी लिए बस अपने विडियो बनाते जाये और YouTube पर Upload करते जाये. लोग आज YouTube से लाखो पैसे कमा रहे है.

Top 10 Best Apps For Youtubers Android
➤ 5 Tips to Make a YouTube Video Go Viral

3. Earn Money from Affiliate Mareting

earn money from affiliate marketing


दोस्तों Affiliate Marketing भी Online Income करने के लिए बोहोत ही बढ़िया तरीका है. आप Affiliate Marketing देने वाली कंपनी के किसी Product या फिर कोई Service को sell करवाते हो तो आपको वो कंपनी उसका कमिसन देती है. India में भी Amazon और Flipkart जैसी कंपनी Affiliate Marketing देती है. अगर आपका कोई Blog या YouTube Channel है तो आप उसके द्वारा भी आप इनकी प्रोडक्ट sell कर सकते है. इसके अलावा आप Social Media पर भी इनकी प्रोडक्ट को sell कर सकते है. जिसका आपको अच्छा कमिसन मिल जाता है. 

बोहोत सरे लोग आज Affiliate Marketing से बोहोत सरे पैसे कमाते है. अगर आपकी Social Media पर अच्छी पकड़ है तो आप इससे बोहोत सरे पैसे कमा सकते है.

4. Buy and Sell Domains

buy and sell domains


Buy & Sell Domains ये एक बोहोत बढ़िया Paise Kamane ka Sabse Aasan tarika है. आप Godaddy, BigRock या फिर किसी भी Domain वाली site पर जाके Popular Keywords वाला Domain खरीदना है ऑर फिर उसे रख देना है. फिर अगर किसीको आपका खरीदा हुआ domain चाहिए होगा तो आप उसे बेच सकते है.

कुछ लोग इस Business में लखपति भी बन गए है. अगर आप कोई बड़ी company या फिर कोई भी Event, सरकारी योजना या किसीसे भी Related domain खरीदोगे तो वो आपको सिर्फ 500 से 1000 रुपये में पड़ेगा. लेकिन अगर कोई इस Domain को खरीदना चाहता है और उसे इस डोमेन की बोहोत जरूरत है तो आप उसे लाखो में बेच सकते है.

 घर बैठे Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके (Simple 4 तरीके)


5. Make Money With Reseller Program

make money with reseller program


Reseller Program एक बोहोत अच्छा तरिका है Earn Money from Home के लिये. अगर आप Student या House Wife है तो आप इससे बोहोत ही अच्छी Side Income खड़ी कर सकते है. ऐसी बोहोत सारि Website और Apps है जिनके जरिये आप उनकी Product को बेच कर अपना मार्जिन add कर सकते है.

आप Shopify, Woo-Commerce, Meesho जैसी app से Online Income कर सकते हो. इसमे भी अगर आपकी Social Media में अच्छी पकड़ है तो आप इससे बोहोत सारे पैसे कमा सकते हो.

6. Make Money from Freelancing

make money from freelancing


अगर आपके पास किसी भी चीज में जैसे की Photo Editing, Graphic Designing, Logo Making, Web Developer, Website Designing, Content Writing में अच्छा खासा Knowledge है तो आप Online Freelancing Work करके अच्छा पैसा कमा सकते है.

आप किसी भी Freelancing Site पर जाके अपना एकाउंट खोलना है. फिर वहां पर आपको ऐसे बोहोत सारे काम मिल जाएंगे. जिन लोगो को अपना काम करवाना होता है वो यहाँ पर पोस्ट करते है. जैसे ही आप उनका काम कर देंगे, वो आपको Payment कर देंगे. Freelancing एक बोहोत बढ़िया तरीका है Online Income का.

Best Freelancing Site :- Freelancer, Fiverr, Upwork, Truelancer



7. Make Money Online from Surveys

make money online from surveys


बोहोत सारी products का Online Surveys होता है. आप ऐसी किसी website की जो Online सर्वे करवाती हो उसके साथ जुडके Online पैसे कमा सकते है. जैसे की PaidViewPoint, Myview, Toluna इस वेबसाइट पे जाके अपना account बना के आपको किसी product या service का Online सर्वे करना है और सर्वे करने पर आपको पैसे मिलेंगे. आप वो पैसे direct bank में transfer या PayPal में डाल सकते है.

     

8. Make Money from Online Coaching

make money from online coaching


आप Teacher है और अगर आपके पास किसी भी Subject की अच्छी जानकारी है तो आप इस जानकारी को use करके Online पैसे कमा सकते है. आप Online Tution class करके पैसे कमा सकते है. आप udemy.com पे जाके वहा register करे. ये वेबसाइट teacher के रूप में आपको Online class के पैसे देती है.

9. Making Money from Article Writing

making money from article writing


बड़े Bloggers और Website Owner के पास time कम होता है तो वो अपना आर्टिकल दुसरे लोगो से लिखवाते है. और उस आर्टिकल के बदले में आपको अच्छे पैसे भी मिल सकते है. तो अगर आप एक writer हो या आप को किसी चीज के बारे में जानकारी हो तो आप उसके बारे में लिख के Online अपना Article बेच सकते है. अगर आपकी writing अच्छी है और आपका आर्टिकल किसी blogger को अच्छा लगा तो आपको वो अपनी website पे job दे सकता है. उसमे आपको sirf अच्छे article लिखने होंगे और आपको उसकी salary भी मिल जाएँगी.

10. Make Money from Selling Photos Online

make money from selling photos online


अगर आप अच्छे Photographer है और आपके पास एक बढ़िया Qaulity का Camera है तो आप अपने फोटो को Online Sell करके पैसे कमा सकते है. Online Photo Sell करके पैसे कमाना भी एक बोहोत ही अच्छा तरीका है. क्युकी आज कोई भी Business start करो तो उसके लिए Photo की जरुरत तो पड़ेंगी ही. क्युकी photo के बिना कोई भी Business नहीं हो सकता है. लोग Photo को देख कर ही Business को join करते है. तो आप किसी भी type की photography करके Photo को Online बेच के पैसे कम सकते है.

11. Earn Money for Translating 

                  earn money for translating



अगर आपको किसी भी 2 langauge की अच्छी जानकारी है और आप एक langaunge से दूसरी langauge में Translate कर सकते है तो आप Online Translate करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है. ऐसी बोहोत सारी वेबसाइट है जो Online Translate करने पर हमें पैसे देती है. Translatorsbase.com एक अच्छी वेबसाइट है जहा पे आप online translate करके पैसे कमा सकते  है. ये वेबसाइट आपको कुछ आर्टिकल या books देंगी आप उन्हें अपने घर पर बैठकर translate करना होता है. और इससे आप per day 500 Rs. कमा सकते है.

12. Make Money from Template Designing 

make money from template designing


अगर आपको coding की जानकारी है और आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप online website के Template को designe करके पैसे कमा सकते है. आप अपने blog के लिए जो template download करते है वो सभी designe किये हुए ही होते है. आप एक अच्छा template designe करके किसी भी Templates की website को बेच सकते है. आपको एक template बेचने पर 10$ से 100$ मिल सकते है.



13. Earn Money from Downloading Apps

earn money from downloading apps


एंड्राइड मोबाइल में ऐसे बोहोत सारे application आते हे जिन पर आपको अपना account बनाना होता है और उस application के जरिये दुसरे application को download करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. For Example :- mCent. mCent में आप अपना अकाउंट खोल के daily नए application download करके पैसे कमा सकते है. और इसके आलावा आप अपने friends को refer करके भी पैसे कमा सकते है.

ऐसे बोहोत सारे Apps और Sites है जो आपको Download करने के पैसे देती है. ये एक अच्छी Part Time Income दे सकता है.

14. Make Money from Facebook Page

make money from facebook page


Facebook को सब लोग सिर्फ Chatting और Entertainment की साईट समजते है. आज के बोहोत सारे लोग Facebook पे सिर्फ टाइमपास ही करते है. लेकिन facebook से भी आप पैसे कमा सकते है. आप एक अच्छा facebook page बनाना है और फिर आपको उस पर Videos, Photos शेयर करने है. फिर आपको उस पर आए गए Views के Facebook Advertisement के द्वारा पैसे दिए जाएंगे.

आप उस पेज को बेचके पैसे कमा सकते. जब आपने अपना Facebook page बना लिया और जब उसपे Like बढेंगी तब आप इसे बेच सकते है. आपको 5000 likes के Rs.2000 से भी ज्यादा मिल सकते है. अगर आपके फेसबुक पेज की likes लाखो में है तो कोई company अपने products का आपके page में advertisement करके पैसे दे सकती है.

ये भी पढ़े :-


तो आप ऐसे बोहोत सारे तरीको से Online Income कर सकते है. मेने तो ऊपर सिर्फ Internet se Paise Kamane ke 14 Tarike ही बताये है तरीके ही बताये है लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने के बोहोत सारे तरीके है. तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही. ऐसी और मजेदार जानकारी के लिए हमारी और post पढ़े.

I hope की आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी होंगी. आप अपनी राय निचे comment में लिख सकते है. अगर आपको लगता है की ये जानकारी उपयोगी है तो आप इसे अपने friends के साथ या Social Media पे share भी कर सकते है.                                

4 comments:

  1. Hi iam Rahul i write this type of blog also if you intrested check also: Androidword.com

    ReplyDelete
  2. Bahut hi acchi jankari share ki hai aapne.. Aap hamare blog ko bhi visit kare... Smart2Blogging.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks.. Aur aapka Blog bohot hi achha hai..

      Delete