Thursday 12 July 2018

Mobile Phone से Gmail Id कैसे बनाये (Simple 6 Steps)

नमस्कार दोस्तो, आज में आपको बताने वाला हु की अपने मोबाइल से simpley gmail account कैसे बनाये ? ईमेल आईडी कैसे बनाये ? how to make gmail id in android phone in Hindi. में आपको यहां पे बोहोत Simle Step में बताता हु की gmail id create an account. 




Gmail Account बनाना क्यों जरूरी है ?


अगर आपको लगता है कि Email क्या है ? तो में इसके बारे में बताता हूं. दोस्तो पुराने जमाने मे एक जगह से दूसरी जगह पे संदेश भेजने के लिए खत का उपयोग करते थे. लेकिन आज के इस Digital युग मे आप internet से Online संदेशा 2 भेजते है तो उसे Email कहते है. अगर आपके पास खुद का Email Address होंगा तो आप किसीको भी Email यानी कि अपना संदेश भेज सकते है.

दोस्तो अगर आप इस सदी में जी रहे है तो आपके पास एक email होना जरूरी. क्यू की अब तो हर जगह पे email होना common हो गया है. अगर आप कही job का interview देने जाते है तो  वहां पे भी CV में अपना email डालना जरूरी होता है.

अगर आपके पास Android Mobile है तो उसमें Play Store में जाने के लिए Email मांगता है. तो आप उसमे ये Gmail और अपना Password डाल दे. इस Gmail को आप Google की सभी Services में Use कर सकते है. एक प्रकार से ये आपका Google Account ही है. दोस्तो अब तो Online का जमाना आ गया है. और ऐसे में अगर आपको कोई भी online काम करना हो तो email की जरूरत पड़ती है. इसी लिए आज के जमाने मे आपके पास एक email होना जरूरी है. तो चलिए अब में आपको step by  step बताता हूं की Gmail account कैसे बनाये ?



             

ये भी पढ़े :- 


How to Create Gmail Id in Mobile Phone ?


Step 1:- सबसे पहले तो आपको अपने mobile के chrome browser में जाके gmail.com पे जाना है या फिर यहाँ क्लिक करें

Step 2:- उसके बाद आपको create account पे क्लीक करना है.


Step 3:- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेंगा, आपको उसमे अपनी सबी details भरनी है. फिर Next पे क्लिक करना है.


First Name :- आपको यहां पे आपका पहला नाम डालना है. (Ex. Rahul, Harsh, Raj)

Last Name :- यहाँ आपको अपना पिछला नाम डालना है. (Ex. Desai, Sahu, Khan)

Username :- आपको यहाँ पे आप जो email address का नाम रखना चाहते है वो लिखना है. जिसमे आपको पीछे @gmail.com मिलेंगा. (Ex. अगर आपका नाम Raj Desai है तो आप username में rajdesai, desairaj, rajdesai123 रख सकते है.)

Password :- यहाँ पे आपको अपना password डालना है. जिसमे आपको Symbols और Number Use करने है. (Ex. raj@123)


Step 4:- Next Step में  आपको पहले तो अपना जो चालू Mobile Number है वो डालना है. फिर आपको Recovery Email अगर आपके पास कोई दूसरा ईमेल है तो वो डालना है. अगर  नही है तो इसे खाली छोड़ दे. फिर आपको अपनी Birth Date डालके Gender select करके Next करना है.


Step 5:- अब आपके mobile number verification के लिए कहेंगा तो आपको mobile number पे OTP Send कर देना है. फिर mobile number पे एक message में code आयेगा उसे simply verify करना है. और फिर सब पे Yes कर देना है.





Step 6:- अब आपके सामने एक page खुलेंगा आपको उसमे उसकी Privacy और Terms को पढ़ के नीचे I agree पे क्लिक करना है.


तो बस दोस्तो आपका Gmail account बनके तैयार है.


अब आप इसे जहा चाहे वह उपयोग कर सकते है. इस gmail को आप Google की सभी Services में उपयोग कर सकते है. तो आप इसी तरह से simply नई जीमेल आईडी बना सकते है.

ये भी पढ़े :-


I Hope की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी. इसे आगे शेयर जरूर करे. अगर आपको कोई प्रॉब्लम है तो नीचे कमेंट जेक लिखे.

2 comments:

  1. Thanks for this beautiful information. This is very useful for new internet users and who are stuck with no idea on how they can create a Gmail account. This article explains all about Gmail information for beginners. I have written a similar article on How to create a Gmail account - [Blogging aspiration: How To Create A Gmail Account FULL GUIDE. How Gmail Sign Up New Account Can Ease Your Pain.]. You would find valuable information there too. Thanks again and keep up the good work. YOU CAN ALSO VISIT MY BLOG

    BLOG NAME - "BLOGGING ASPIRATION"

    LINK - [https://bit.ly/2JGmFMs]

    Cheers,

    Sagar

    ReplyDelete