Tuesday 10 July 2018

Blog Post को Index करके Quickly Google Search Engine में कैसे लाये

हेलो दोस्तो आज में एक मजेदार trick लेके आया हु जिसे follow करके आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को जल्द search में ला सकते है How to Get Your New Post Indexed Quickly ? मैंने काफी bloggers का सवाल देखा कि Blog पोस्ट को जल्द index करके Google Search में कैसे लाये । तो उन bloggers के लिए ये बोहोत उपयोगी trick है।



अक्सर होता यह है कि जब भी हम नई पोस्ट करते है तो Google उसे search में index करने में 3-4 दिन लगा देता है। लेकिन अगर आप इस पोस्ट को follow करेंगे तो आपकी पोस्ट तुरंत ही index हो जाएंगी और search में दिखाई देंगी।


                      

Blog पोस्ट को Index करके Quickly Google Search Engine में कैसे लाये ?


Step-1: सबसे पहले आप अपने Google Search Console के dashaboard में जाये।

Step-2: फिर आप dashaboard में अपनी website पर जाए।


Step-3: वहां पर जाते ही आप Crawl > Fatch as Google पर जाए।


Step-4: अब एक page खुलेंगा आपको उसमे अपने blog का url submit करना है।

आपके ब्लॉग का url कुछ इस type से होगा। इसमे से आपको जो blue वाला दिख रहा है उसी को Copy करके Paste करना है।

https://justhinditech.com/02/2017/post-jald-search-me-laye/


तो आपको अपने ब्लॉग के नाम के अलावा का सारा url copy करके paste करना है।

और अब आपको Fetch के button पे क्लिक करना है।


Step-5: अब आपका url list में आ जायेगा। आपको वहा Request Indexing पे क्लिक करना है ।


Step-6: अब एक Popup खुलेगा।

आपको उसमे verify करके Crawl only this URL पे टिक करके Go पे क्लिक करना है।


Step-7: तो दोस्तो अब आपकी post index हो गयी है। आप अब google में search करके देख सकते है।


आप ऊपर की ये ट्रिक को use करके 1 month में 500 post index कर सकते है।

ये भी जरूर पढ़ें :-

Fetch as Google का Use कब करे ?


दोस्तो में आपको बता दु की अगर आप अपने Blog की सभी Post को इसी तरह से Index करते है तो ये आपके Blog के लिए हानिकारक हो सकता है. और ये आपके Blog की SEO और Traffic पर असर कर सकता है.

आप इसका use हर एक post में ना करे. मैं आपको बता दु की Google ने ये फीचर इस लिए दिया है ताकि जब भी आप कोई पोस्ट को Edit करके उसका बदलाव जल्द Search में लाना चाहते हो तो Fetch करके कर सकते है. क्यू कि जब भी आप कोई पोस्ट में बदलाव करते हो तो Google उसे Re-Crowl करने में थोड़ा वक्त लेता है. इसके अलावा अगर आप कोई Trending Topic पर पोस्ट लिखते है तो उसे जल्द search में लाने के लिए Fetch कर सकते है.

दोस्तो अपनी Blog पोस्ट को अपने आप ही Google Search Engine में आने दे. जल्द Search में लाने की कोशिश में आप अपने Blog को बर्बाद कर सकते है.

I hope की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।आप ये पोस्ट अपने friends के साथ share कर सकते है। अगर आपको कोई problem है तो नीचे comment में जरूर लिखे ।

4 comments:

  1. IT SHOWS REDIRECTED NOT COMPLETE WHY?

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुजे लगता है Google कोई फेरफार कर रहा है. मैने भी कल एक post index की थी, उसमे भी Index Redirected ! ही बता रहा है. बदलाव हो जाने के बाद Index हो जाएंगी..

      Delete
    2. आप एक blogger है तो आपको पता होना चाहिए की जब हम हमारे url गूगल में fetch करते है तो हम अगर mobile और desktop मेसे से mobile से fetch करते है तो url में ?m1 डालना पड़ता है तो ही url fetch होगा वार्ना redirected हो जायेगा।

      I hope आपको समझ आगया होगा।
      में भी एक ब्लॉगर हु

      techiesuraj

      Delete
    3. जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

      Delete