Monday 14 January 2019

Whatsapp Fingerprint Authentication Feature in Work

Whatsapp  इस दिनों अपने नए Features पर काम कर रहा है. हाल ही में WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Android को जल्दी ही एक नया Whatsapp Fingerprint Authentication option मिलने वाला है, जो इसकी Security बढ़ा देंगा. इसकी मदद से Whatsapp की सुरक्षा के पहेलु, पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगे.

Whatsapp Fingerprint Authentication Feature
Whatsapp Fingerprint Authentication


Whatsapp के Features पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने बताया है की Whatsapp Beta Android 2.19.3 Update में Fingerprint Authentication Feature मिलेगा. जो की सिर्फ आपकी Fingerprint से खुलेगा, और आपकी Chat ज्यादा सुरक्षित रहेगी. लेकिन अगर Whatsapp आपके Fingerprint को Detect नहीं कर पता है तो आप अपने फोन के password का इस्तेमाल करते हुए app को खोल सकते है. अभी ये feature Devlopment स्टेज पर है और यह Android Marshmallow और इससे ऊपर सभी Whatsapp Users को उपलब्ध कराया जायेगा. Update में Whatsapp Beta बेहतर audio पीकर के साथ आएगा, जिसमे यूजर्स Audio Files को भेजने से पहले इसका प्रीव्यू कर सकेंगे. Whatsapp iphone यूजर्स के लिए Face ID और Touch ID पर भी काम कर रहा है.

Image Credit - @WABetainfo



आपको Whatsapp में Setting के Accont में जाकर Privacy में जाने के बाद एक नया option मिलेगा, जिसकी मदद से इस feature को Active किया जा सकता है. इस feature को On करने के बाद यूजर्स को हर बार Whatsapp ओपन करने के लिए Fingerprint का इस्तेमाल करना होगा.

Image Credit - @WABetainfo


Whatsapp Fingerprint Authentication Feature के आने के बाद जो लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है उनके लिए यह Feature काफी सुविधाजनक होगा. 

0 Please Share a Your Opinion.: