Tuesday 17 July 2018

5 Step Me Google Par Free Website Banaye - फ्री वेबसाइट कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तो आज में आपको बताने वाला हु Blogger पर Free Website कैसे बनाये ? How to make free website on Blogger Hindi Me ? Create a Free Website in Google.





दोस्तो अगर आपको भी free में खुद की website बनानी है तो बना सकते है. अगर आप किसी भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी रखते है तो आप उसके बारे में अपनी website बनाके उसमे शेयर कर सकते है. जैसे जैसे आप अपनी Website/Blog में लिखते जाएंगे फिर उसमें traffic बढ़ता जाएगा. फिर website/blog में traffic बढ़ने के बाद आप advertising करके पैसे भी कम सकते है. ऐसे बोहोत सारे लोग है जो अपनी website से लाखों रुपये कमा रहे है. और उन्होंने तो Blogging को अपना Business ही बना लिया है. अगर आपको लिखने का सोख है तो blog/website बनाके उसमे लिख सकते है. Free में Blog बनाने के लिए आपको चाहिए Gmail account. अगर आपके पास Gmail account नही है तो हमारी Gmail id कैसे बनाये वाली पोस्ट जरूर पढ़ें.

Blog क्या होता है ?


दोस्तो पहले के जमाने मे लोग अपने विचार diary में लिखते थे या उनकी जानकारी को शेयर करके book बनाते थे. लेकिन अब इस digital युग मे आप अपने विचार Online शेयर करते है तो उस को Blog कहते है. Blog एक प्रकार की Online Diary है जिसमे में किसी भी प्रकार की जानकरी शेयर कर सकते है.

फिर जब आपका Blog फेमस होने लगे तब उसमें Ads लगाके आप पैसे भी कमा सकते है. Online पैसे कमाने के तरीको में ये Best तरीका है.

ये भी पढ़े :-


Create Free Website and Earn Money


दोस्तो Free में website बनाने के बोहोत सारे प्लेटफार्म है लेकिन हम आज Blogger की बार करने वाले है. Blogger एक Google की ही Service है. इसमे simply आप अपना blog free में बना कर पैसे कमा सकते है Create Free Website and Earn Money. तो चलिए आपको Step by Step बताता हूं.


Step 1 :- सबसे पहले आप Blogger.com पर जाए.

Step 2 :- फिर आप उसमे अपनी Gmail id से log in करे.




Step 3 :- Log in करने के बाद आपको Create a New Blog पे क्लिक करना है.


Step 4 :- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा आपको उसमे अपने blog/website की detail भरनी है और Create Blog कर देना है.

Title :- इसमे आपको अपनी blog/Website का Title डालना है जैसे मेने photo में डाल है.

Address :- इसमे आपको अपने blog/website का address डालना है. (Ex.digihelpguru.blogspot.com) आपको इसमे subdomain blogspot.com मिलें जिसे आप अपना खुद का domain name खरीद के हटा सकते है.

Theme :- इसमे आपको अपने blog की डिज़ाइन सेलेक्ट करके फिर Create blog पे क्लिक कर देना है.


Step 5 :- Create blog पर क्लिक करते ही आप सीधे Blogger के dashaboard में आ जायँगे. अब आपकी website/blog बनके तैयार है. आप इसे सर्च करके देख सकते है.


Blog पर New Post कैसे लिखे ?


आप Blogger के dashaboard में जाये फिर New Post पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा आपको उसमे अपनी पोस्ट की detail भरनी है.


1 :- आपको इसमे अपनी पोस्ट का heading या title डालना है.
2 :- यहां पे आपको पोस्ट में जो लिखना चाहते है वो लिखे.
3 :- आप यहाँ से photo add कर सकते है.
4 :- फिर आपको Publish पर क्लिक कर देना है.

अब आपकी पोस्ट आपके blog में publish हो गई है.

Blog से पैसे कैसे कमाए ?



अगर आपके blog पर traffic बढ़ता है तो फिर आप अपने blog में Ads लगाके पैसे कमा सकते हो. लेकिन दोस्तो में आपको बता दु की ये सुनने में जितना आसान लगता है उतना है नही. इसमें आपको बोहोत सारि महेनत करनी पड़ेंगी.

जैसे आपके Blog पर Traffic बढ़ेंगा आप Google Adsense में account खोलके उसके Ads अपने Blog में लगा के पैसे कमा सकते है. Google Adsense एक बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का. इसके अलावा आप Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते है. आपको किसी भी Best Affiliate Program में एकाउंट बनाके फिर उसके प्रोडक्ट को अपने blog पर promot करना है. फिर जब कोई विजिटर आपके blog से ये product खरीदेंगे तो आपको इसका कमिसन मिल जाएंगे. इसके अलावा भी आप Blogging से पैसे कमा सकते है.

ये भी पढ़े :- 



  • तो दोस्तो आपको Free में Website कैसे बनाये पोस्ट कैसी लगी. अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे comment में लिख सकते है. और इसे आगे शेयर जरूर करिये.

0 Please Share a Your Opinion.: